1 नवंबर से इन एंड्रॉयड डिवाइसेज पर वॉट्सऐप चलना बंद हो जाएगा. अपना स्टेटस ऐसे करें चेक

1 नवंबर से इन  एंड्रॉयड डिवाइसेज पर वॉट्सऐप चलना बंद हो जाएगा. अपना स्टेटस ऐसे करें चेक,


सोमवार 1 नवंबर से कुछ एंड्रॉयड डिवाइसेज पर वॉट्सऐप चलना बंद हो जाएगा.

1 नवंबर से इन एंड्रॉयड डिवाइसेज पर वॉट्सऐप चलना बंद हो जाएगा. अपना स्टेटस ऐसे करें चेक,


नए अपडेट के बाद जिन यूजर्स की डिवाइस में वॉट्सऐप बंद होगा, अगर उन्होंने अपना डेटा बैकअप नहीं किया होगा तो वो अपने सभी चैट्स भी खो देंगे. ऐसे में वॉट्सऐप ने रेकेमंड किया है कि यूजर्स इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस का इस्तेमाल जारी रखने के लिए एलिजिबल डिवाइस में स्विच कर जाएं.



एक अपडेटेड FAQ पेज के जरिए वॉट्सऐप ने ये घोषणा की है कि सोमवार से एंड्रॉयड 4.0.4 और इसे पुराने एंड्रॉयड वर्जन पर चलने वाले फोन्स पर ऐप का सपोर्ट नहीं मिलेगा. ऐसे यूजर्स को रेकेमंड किया जा रहा है कि वो एलिजिबल डिवाइस पर स्विच कर जाएं और डेडलाइन से पहले अपनी चैट हिस्ट्री को सेव कर लें. एंड्रॉयड 4.1 और इसके बाद के वर्जन में ऐप का सपोर्ट मिलेगा. साथ ही वॉट्सऐप का सपोर्ट नए iOS वर्जन और KaiOS पर भी मिलेगा.

Subscribe my youtube channel 👉https://youtube.com/c/FANTASYEARNINGKING

आपकी डिवाइस में WhatsApp का सपोर्ट रहेगा या नहीं. ऐसे करें चेक:

- सबसे पहले Settings > About phone में जाएं.

- इसके बाद अपनी डिवाइस के एंड्रॉयड वर्जन को चेक करें.

- अगर आप एंड्रॉयड 4.0.4 या इससे लोवर वर्जन पर हैं तो आपको जल्द से बैकअप कर एंड्रॉयड के हायर वर्जन पर स्विच करना होगा.

Subscribe my telegram channel 👉https://t.me/paytm_loot_offfers

साथ ही अगर आप चैट बैकअप करना चाहते हैं तो आपको वॉट्सऐप में Settings > Chats > Chat backup > Back up पर जाना होगा. इसी तरह आप किसी इंडिविजुअल या ग्रुप चैट को भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं.


इसके लिए आपको चैट ओपन करने के बाद स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर से थ्री-डॉट मेन्यू पर टैप करना होगा और इसके बाद More > Export chat पर जाना होगा. आपको यहां मीडिया फाइल्स भेजना है या नहीं. इसे सेलेक्ट करने का भी ऑप्शन मिलेगा.



आपको बता दें Android 4.1 और इससे ऊपर के वर्जन के अलावा वॉट्सऐप का सपोर्ट फिलहाल iOS 10 या इससे नए वर्जन पर चलने वाले iPhones (iPhone 5 और बाद के मॉडल्स) और KaiOS 2.5.0 या इससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले फीचर फोन्स जैसे Jio Phone और Jio Phone 2 में भी मिलता है.


Play fantafeat 
 Free  Giveaway + 100% Bonus Use

#fantafeat 


 Get free 100Rs/ bonus

Note 👉 हर मैच में फ्री Entry मिलेगी ।

O.M.G 100% Bonus Usable League Added on Vision11 And


25K Free Giveaway Available On Vision11😳

Matlab Abhi Download Karo or Bina Kisi Deposit Ke Khelo Vision11 Pe Free Mein🔥❤️


Referral Code:- MONEY5167

Please support and share my channel,
Free Giveaway and free prime team 

PSL LEADERBOARD ONLY ON BATBALL11 & FANTAFEAT

  New Week 😍 New LeaderBoard 🤑 PSL LEADERBOARD ONLY ON BATBALL11 & FANTAFEAT ❤️ 27th FEB to 05th Mar 2023🔥🔥 ✅ Download App 👉 https:...