Happy Diwali Status in Hindi Language
दीपावली, भारत में हिन्दुओं द्वारा मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्योहार है। दीपों का खास पर्व होने के कारण इसे दीपावली या दिवाली नाम दिया गया। दीपावली का मतलब होता है, दीपों की अवली यानि पंक्ति। इस प्रकार दीपों की पंक्तियों से सुसज्जित इस त्योहार को दीपावली कहा जाता है। कार्तिक माह की अमावस्या को मनाया जाने वाला यह महापर्व, अंधेरी रात को असंख्य दीपों की रौशनी से प्रकाशमय कर देता है। || Author Shiva ||
दीपावली की शुभकामना सन्देश Diwali Wishes in Hindi || Technical Shiva no 1 ||
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार !
जीवन में आयें खुशियाँ आपार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।!
Happy Diwali 🎊
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ,
आँखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है !!
Happy Diwali 🎊
श्री राम आपके घर में सुख की बारिश करें,
माता लक्ष्मी आपके धन-धान्य से परिपूर्ण करें,
और दीप की रौशनी आपके घर से दुःख-कष्ट को दूर करे !!
माता लक्ष्मी आपके धन-धान्य से परिपूर्ण करें,
और दीप की रौशनी आपके घर से दुःख-कष्ट को दूर करे !!
दीपावली की शुभकामनाएं 🎊
दीपावली है दीपों का त्यौहार,
घर लाये आपके सुख, समृद्धि और प्यार,
Happy Deewali 🎊
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,घर लाये आपके सुख, समृद्धि और प्यार,
Happy Deewali 🎊
लिए साथ सीता मैया, श्री साम आयें,
हर शहर और गाँव लगे अयोध्या हो,
और हर गली, द्वार पर हम दीप जलाएं.
Happy Diwali 🎊
Thanks for Reading my Blog || Technical Shiva no 1 ||
No comments:
Post a Comment