Happy Navratri, happy dussehra

happy dussehra
दशहरा का तात्पर्य, सदा सत्य की जीत
गढ़ टूटेगा झूठ का करें सत्य से प्रीत
सच्चाई की राह पर लाख बिछे हों शूल
बिना रुके चलते रहें शूल बनेंगे फूल॥


हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला
कभी ना आए कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा..
मुबारक हो आपको यह शुभ दशहरा!

जैसे श्री राम ने जीता लंका को
वैसे अप भी जीतें सारी दुनिया
इस दशहरे मिल जायें आप को
दुनिया भर की सारी खुशिया !!


दशहरा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाये खुशिया अपार,
श्री राम जी करे आपके घर सुख की बरसात
शुभ कामना हमारी करे स्वीकार…!!


बुराई का होता हैं विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीद की आस
रावण की तरह आपके दुखो का होगा नाश
विजयदशमी की शुभकामनाएं…!!


रावण जलाओ,
बुराई को आग लगाओ
अच्छाई को अपनाओ,
खूब पीयो, खूब खाओ,
और रात को सो जाओ
हैप्पी दशहरा !!

आज मेरा सभी मित्रों से अनुग्रह् है की अपने घरों से बहार न निकले 🙏 ।।।
कोई रावण समझ के दहन ना कर दे।।। 😜

असत्य पर सत्य की जीत के त्यौहार
विजयदशमी की आपको और आपके परिवार को
हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं… ईश्वर आपको नई ऊंचाइयां दे।

 आप सभी को रामनवमी एवं दशहरा के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ!
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप व आपका परिवार सदैव सुख समृद्ध खुशहाल रहे!

आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको,
कि ख़ुशी भी आपके मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं ।
आपको और आपके परिवार को दशहरा की बहुत-बहुत शुभ-कामनायें.

 सुख, शान्ति एवम समृध्दि की
मंगलमयी कामनाओं के साथ
महानवमी और विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं !!
दशहरे की आपको,
पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।
दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है।
आप भी हर पथ पर विजयी हों, यही भगवान से हमारी मंगल कामना है।!
असत्य पर सत्य की जीत के त्यौहार
विजयदशमी की आपको और आपके परिवार को
हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं… ईश्वर आपको नई ऊंचाइयां दे।

 अधर्म पर धर्म की जीत, अन्याए पर न्याय की विजय..दशहरे की शुभकामनायें

 दशहरे की आपको, पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।




No comments:

Post a Comment

PSL LEADERBOARD ONLY ON BATBALL11 & FANTAFEAT

  New Week 😍 New LeaderBoard 🤑 PSL LEADERBOARD ONLY ON BATBALL11 & FANTAFEAT ❤️ 27th FEB to 05th Mar 2023🔥🔥 ✅ Download App 👉 https:...